मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव परिणामों को आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के चश्मे से देखा जा रहा है। इनके परिणाम बीजेपी के लिए होशियार करने वाले हैं, तो कांग्रेस के लिए काफी सकारात्मक रहे।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 में किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं.. देखिए ओवरऑल सर्वे
जश्न की ये तसवीरें हैं निकाय चुनाव में अपनों की जीत का है. बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक अपने उम्मीदवारों की सफलता पर झूम रहे हैं मध्यप्रदेश की 13 नगर पंचायत और 6 नगर पालिका के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में नेक टू नेक फाइट रही. नगर पालिका में बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिली. कांग्रेस के खाते में 4 सीटें आईं तो बीजेपी को सिर्फ 2 सीट मिली.
धार नगर पालिका पर कांग्रेस की जीत
मनावर नगर पालिका पर कांग्रेस की जीत
राघौगढ़ नगर पालिका पर कांग्रेस की जीत
बड़वानी नगर पालिक पर कांग्रेस की जीत
पीथमपुर नगर पालिका पर बीजेपी की जीत
सेंधवा नगर पालिका पर बीजेपी की जीत
ये भी पढ़ें- मप्र निकाय चुनाव: 13 नगर पंचायत में 7 में खिला कमल, कांग्रेस-5, अन्य- 1 सीट
तो वहीं 13 नगर पंचायत सीटों पर हुए चुनाव में भी बीजेपी को काफी मशक्कत करनी पड़ी….
बीजेपी को 7 सीटों पर जीत मिली
कांग्रेस को 5 सीटें मिलीं
जबकि निर्दलीय के खाते में एक सीट गयी
दरअसल इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र इस निकाय चुनाव के परिणाम को अहम माना जा रहा है। क्योंकि इस छोटे चुनाव को लेकर सीएम तक की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। खुद शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र में जाकर जनसभाएं और रोड शो किए थे, लेकिन परिणाम वैसे नहीं आए। हालांकि अब बीजेपी इसके लिए बागियों को जिम्मेदार ठहरा रही है,तो वहीं कांग्रेस इन नतीजों पर खुशी जता रही है।
ये भी पढ़ें- मिशन 2018: मध्यप्रदेश में कांग्रेस फेसबुक,ट्विटर और वॉट्सएप दिव्यास्त्रों से लड़ेगी जंग
मिशन 2018 के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी सेना के लिए ये बड़ा सबक है, क्योंकि जनता ने ये बता दिया है कि उसके मन में क्या है और बीजेपी को परिणामों से सबक लेकर आगे की रणनीति पर काम करना होगा, नहीं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
वेब डेस्क, IBC24