बसपा ने किया ‘भारत बंद’ को समर्थन देने का ऐलान

बसपा ने किया 'भारत बंद' को समर्थन देने का ऐलान

  •  
  • Publish Date - December 7, 2020 / 04:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

लखनऊ, सात दिसंबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कृषि संबंधी तीन नए कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ के आह्वान का समर्थन किया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को किए ट्वीट में कहा, ‘कृषि से सम्बंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने आठ दिसम्बर को ’भारत बंद’ का जो एलान किया है, बसपा उसका समर्थन करती है।’

उन्होंने ट्वीट में केंद्र से किसानों की मांगें मानने की अपील भी दोहराई है।

गौरतलब है कि हाल में पारित तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है।

कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समेत अनेक राजनीतिक दल पहले ही इस बंद को समर्थन का ऐलान कर चुके हैं।

भाषा सलीम मानसी

मानसी