सतना। जिले के अमरपाटन स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 7 में आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस पलट गयी, जिसमे तीन यात्रियो की दबने से मोके पर ही मौत हो गई है। और 27 यात्री घायल हो गए हैं।जिसमे पांच यात्रियों की हालत नाजूक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें –बच्चे की मौत के बाद परिजन का आरोप, नींद में सुलाने वाला इंजेक्शन लगाया डाक्टर ने
बता दें कि ये घटना नेशनल हाइवे नम्बर 7 के ग्राम पड़हा की है, जहां अनियंत्रित होकर एक बस देखते ही देखते पलट गई, बस पठरा से सवारी लेकर अमरपाटन आ रही थी, हादसा के वक़्त बस में तय संख्या से ज्यादा सवारी भारी थी, बस पलटने से 03 लोग बस के नीचे दब गये, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गये, घायलों में महिलाये, बच्चे और पुरुष शामिल है, घटना के बाद ग्रामीणोंऔर पुलिस की मदद से सभी को अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, घायलों में 05 की हालत गंभीर होने से सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, घटना में बस ड्राइवर औऱ कंडक्टर भी घायल हो गये है।
वेब डेस्क IBC24