बस पुलिया से टकराई, एक यात्री की मौत, पचास घायल

बस पुलिया से टकराई, एक यात्री की मौत, पचास घायल

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 06:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

उन्नाव (उप्र),17 सितंबर (भाषा) आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार सुबह एक बस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और 50 यात्री घायल हो गए।

बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस बल ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करके सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर जा रही एक डबल डेकर बस में लगभग 80 यात्री सवार थे। सुबह लगभग आठ बजे लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगिकोट गांव के पास बस का चालक आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, जिससे बस अनियंत्रित हो कर पुलिया से टकरा गई और पलट गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में गोरखपुर के बखैरा थाना क्षेत्र के किकरहिया गांव निवासी जोगी (40) की घटनास्थल पर मौत हो गई और कम से कम 50 यात्री घायल हो गए।

भाषा सं जफर

शोभना

शोभना