दिल्ली में राष्ट्रपति से मंत्रीमंडल की मुलाकात कल, कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में निकाय चुनाव पर बनी ये रणनीति

दिल्ली में राष्ट्रपति से मंत्रीमंडल की मुलाकात कल, कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में निकाय चुनाव पर बनी ये रणनीति

  •  
  • Publish Date - November 13, 2019 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रायपुर। आज राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र ने राज्य का चावल लेने से मना किया है, किसानों को धान में बोनस देने के कारण राज्य का चावल लेने से मना किया है। उन्होने कहा कि केंद्र ने अनाज और किसानों का अपमान किया है।

यह भी पढ़ें —बलौदाबाज़ार जिले के भटगांव उपतहसील को मिला तहसील का दर्जा, सीएम ने की घोषणा

सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि धान मुद्दे पर आज PMO से पत्र आया है, PM देश से बाहर हैं इसलिए कृषि मंत्री के साथ चर्चा की बात कही गई है। कल कृषिमंत्री से इस विषय पर चर्चा होगी, वहीं राष्ट्रपति कार्यालय से भी सूचना मिली है, जिसके बाद कल हमारे मंत्रिमंडल सदस्य राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। कल शाम पांच बचे राष्ट्रपति से मंत्रीमंडल की मुलाकात होगी।

यह भी पढ़ें — हेमा मालिनी के गालों सी सड़कों के बयान पर गरमाई सियासत, बीजेपी महिला मोर्चा ने फूंका मंत्री कवासी का पुतला

वहीं PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि आज की बैठक में नगरीय निकाय पर चर्चा हुई है, दावेदारों के चयन पर रणनीति बनी है, जिसके तहत यह तय किया गया है कि वार्डों से नाम आएगा, उन्हें पार्षद की टिकट मिलेगी।

यह भी पढ़ें — अब कभी भी बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, कंपनियों ने दिखाया 25 हजार करोड़ का घाटा