गरियाबंद में पुल पार करते वक्त दो कार और दो बाइक बहे

गरियाबंद में पुल पार करते वक्त दो कार और दो बाइक बहे

  •  
  • Publish Date - July 10, 2017 / 03:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

 

गरियाबंद में बीती रात नदी का पुल पार करते वक्त दो अलग अलग घटनाओं में 4 लोग बह गये है, जिसमें दो कार और एक बाइक भी शामिल है, हालांकि दो लोगो को बाहर निकाल लिया गया है जबकि दो लोग अभी भी लापता बताये जा रहे है, पुलिस का रेस्क्यू जारी है, रात में अधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेट करने में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पडा, पहली घटना जिला मुख्यालय गरियाबंद से 5 किमी दूर नागाबुडा नहरगांव छमासी नाला की है, यहॉ पुल पर पानी का तेज बहाव होने के कारण रात लगभग 9 बजे एक कार और एक बाइक नदी में बह गयी, कार और उसमें सवार दो लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया वही बाइक सवार दो युवकों का अभी तक कोई पता नही चल पाया, दुसरी घटना आमदी नाला की है, यहॉ भी पुल पार करते वक्त एक मारुति कार नदी में बह गयी, राहत की बात ये रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर कार और उसमें सवार दोनों युवकों को बचा लिया, ग्रामीणों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को भी नदी से बाहर निकाल लिया, बता दें कि गरियाबंद में कल दिन से भारी बारिश हो रही है, और ज्यादातर छोटे नदी नाले उफान पर है।