डिग्री गर्ल्स कॉलेज छेड़छाड़ मामले में आरोपी प्रोफेसर बीपी कश्यप पर केस दर्ज

डिग्री गर्ल्स कॉलेज छेड़छाड़ मामले में आरोपी प्रोफेसर बीपी कश्यप पर केस दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 24, 2017 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर में डिग्री गर्ल्स कालेज के छेड़छाड़ के मामले में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ बीपी कश्यप के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है ।छात्राओं की शिकायत के बाद ASP वर्षा मिश्रा को इसकी जांच की जिम्मेदारी दी गई थी । हम आपकों बता दें, कि डिग्री कालेज की छात्राओं ने इसकी शिकायत काफी पहले पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वहीं कालेज प्रशासन ने भी जांच के नाम पर काफी दिनों तक चुप्पी साध ली थी ।

पिछले दिनों डिग्री गर्ल्स की छात्राओं ने  छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के छात्र संगठन के साथ मिलकर कॉलेज में प्रदर्शन कर आरोपी प्रोफेसर की पिटाई कर दी थी । इसके बाद SP को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई थी । कालेज में हंगामे के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रोफेसर को डिग्री गर्ल्स कालेज से हटाकर छत्तीसगढ़ कालेज भेज दिया था लेकिन वहां भी विरोध हो रहा है ।