आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 180 मामले दर्ज

Case registered under the Excise Act: चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर आबकारी एक्ट के 180 केस दर्ज कर जब्त सामान को नष्ट किया।

  •  
  • Publish Date - June 24, 2022 / 02:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

Case registered under the Excise Act

Case registered under the Excise Act : भोपाल: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर विभाग लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। जिसके चलते जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में आचार संहिता लगी हुई है। जिसके चलते विभाग मुस्तैद है, गड़बड़ी मिलने पर दबिश देकर बदमाशों को दबोचने का काम कर रहा है।

ये भी पढ़े- ‘बच्चों के IAS बनने तक तेरहवीं मत करना…’, Whatsapp स्टेटस पर सुसाइड नोट लगाकर इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश

Case registered under the Excise Act : आबकारी विभाग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने इस दौरान अवैध शराब बनाने, इकट्ठा करने, परिवहन करने के साथ अवैध जगहों पर शराब पीने और पिलाने के खिलाफ करीब 180 केस दर्ज किए है। ये कार्रवाई 1 जून से 23 जून के बीच की गई।

ये भी पढ़े- हिम्मत है तो 24 घंटे में वापस आइए, MVA से बाहर निकलने की सोचेंगे… राउत के बयान से गरमाई महाराष्ट्र की सियासत

Case registered under the Excise Act : आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में 891 लीटर देशी, विदेशी और हाथ भट्टी शराब के साथ 6,100 किलो महुआ लाहन बरामद किया है। बीते दिन गुरुवार को निर्वाचन क्षेत्रों में शुष्क दिवस घोषित होने पर बैरसिया, खजूरी, कोकता क्षेत्र की शराब दुकानें बंद कराई गई। जिसके बाद 8 प्रकरण दर्ज कर 40 पाव देशी विदेशी शराब जब्त की गई। इसके अलावा 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 135 किलो महुआ लाहन भी जब्त किया गया।