सीबीआई जांच : रिया के पिता तीसरे दिन पूछताछ के सिलसिले में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे | CBI probe: Rhea's father arrives at DRDO guest house in connection with interrogation on 3rd day

सीबीआई जांच : रिया के पिता तीसरे दिन पूछताछ के सिलसिले में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे

सीबीआई जांच : रिया के पिता तीसरे दिन पूछताछ के सिलसिले में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे

सीबीआई जांच : रिया के पिता तीसरे दिन पूछताछ के सिलसिले में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: September 3, 2020 7:15 am IST

मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता लगातार तीसरे दिन सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को यहां डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंचे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पिछले दो दिनों में, अभिनेत्री के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने करीब 18 घंटे तक पूछताछ की है। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह सुबह करीब साढ़े दस बजे कलीना स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंचे जहां जांच टीम ठहरी हुई है।

पिछले चार दिनों में रिया से करीब 35 घंटे तक पूछताछ की गई और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से भी सीबीआई ने सवाल-जवाब किए हैं लेकिन जांच एजेंसी ने बृहस्पतिवार को उन्हें अब तक तलब नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी वेबसाइट से जुड़ा अकाउंट हैक हुआ, …

रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों पर 34 वर्षीय राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने घर में फंदे से लटके मिले थे। उनकी मौत के बाद, मुंबई पुलिस ने अचानक हुई मौत का मामला दर्ज कर 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए थे।

अभिनेता के पिता ने बाद में पटना पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड को दंगा प्रभावित लोगों को मुआवजा देने से इनकार करने पर र.

पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने पटना में दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई को हस्तांतरित किए जाने को सही ठहराया था। बुधवार को, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कहा था कि उसने राजपूत की मौत के मामले में सामने आ रहे नशीली दवाओं की तस्करी से जुड़े पहलू के सिलसिले में दो कथित ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि रिया चक्रवर्ती के भाई और एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ उनके कथित संबंधों की एजेंसी जांच कर रही है और उन्हें पूछताछ के लिए जल्द ही तलब किया जा सकता है।

 

लेखक के बारे में