सीएम रमन सिंह की मौजूदगी में मना “हमर छत्तीसगढ़ योजना” का समारोह

सीएम रमन सिंह की मौजूदगी में मना "हमर छत्तीसगढ़ योजना" का समारोह

  •  
  • Publish Date - July 2, 2017 / 06:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

 

छ्त्तीसगढ़ सरकार की ओर से पंचायत और निकायों के प्रतिनिधियों के लिए शुरू की गई हमर छत्तीसगढ़ योजना को शनिवार को एक साल पूरे हो गए …इस मौके पर नया रायपुर में हमर छत्तीसगढ़ परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया … इसमें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पंच,सरपंच और अन्य प्रतिनिधियों को संबोधित किया.. दूर दराज के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को प्रदेश के विकास की तस्वीर दिखाने के लिए ये योजना रमन सरकार ने शुरू की है जिसमें इस एक साल में अब तक 75 हजार लोग भ्रमण कर चुके हैं।

हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत प्रदेश की 10 हजार 971 ग्राम पंचायतों के 1 लाख 71 हजार पंचायत प्रतिनिधियों को नया रायपुर समेत अन्य स्थानों का भ्रमण कराया जा रहा है।  इस दौरान वे राज्य में हो रहे विकास से रूबरू हो रहे हैं। इनके साथ ही 111 नगर पंचायतों के 1 हजार 986 पार्षदों को भी अलग-अलग समूहों में अगले दो वर्ष तक राजधानी रायपुर और नया रायपुर का अध्ययन दौरा कराने की योजना है। मुख्यमंत्री रमन सिंह की इस योजना को लेकर देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी रुचि दिखाई है ।