कांग्रेस की 5वीं सूची, रायपुर दक्षिण से कन्हैया,उत्तर से कुलदीप,प्रतिमा की जगह ताम्रध्वज

कांग्रेस की 5वीं सूची, रायपुर दक्षिण से कन्हैया,उत्तर से कुलदीप,प्रतिमा की जगह ताम्रध्वज

  •  
  • Publish Date - November 1, 2018 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है। इसमें कोटा से विभोर सिंह, बिलासपुर से शैलेष पांडे, रायगढ़ से प्रकाश नायक, लैलूंगा से चक्रधर प्रसाद, रायपुर दक्षिण से कन्हैया अग्रवाल को और रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा को प्रत्याशी बनाया गया है।

कांग्रेस की यह सूची आने के बाद सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी तय हो गए हैं। लेकिन इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। दुर्ग के सांसद ताम्रध्वज साहू को प्रतिमा चंद्राकर की टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि उनका नाम बेमेतरा से चर्चा में था। इसके अलावा साहू के बेटे को भी टिकट देने की बात हो रही थी, लेकिन तमाम अटकलों को किनारा करते हुए ताम्रध्वज साहू को टिकट दी गई है। साहू कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उन्हें टिकट देकर पार्टी ने पिछड़ा वर्ग को साधने की कोशिश की है। दुर्ग जिले में साहू समाज की उपेक्षा के आरोप कांग्रेस पर लग रहे थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि साहू समाज को साधने की कोशिश की गई है। बीजेपी ने दुर्ग जिले में सर्वाधिक साहू को टिकट दी है। 

ये भी पढ़ें- बंद कमरे में सरोज,राकेश पांडे की सौदान व अनिल जैन के साथ चर्चा,कहा-पार्टी के आगे कुछ नहीं कहूंगी

इसके अलावा काफी ऊहापोह के बाद कोटा से रेणु जोगी की टिकट काट दी गई है। उनकी जगह विभोर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि रेणु जोगी आखिरी समय तक कांग्रेस की टिकट की आस लगाए बैठी थी। अब वे जोगी कांग्रेस से कोटा से चुनाव लड़ सकती हैं। 

ये भी पढ़ें- पहले चरण की 18 सीटों पर रोचक मुकाबला, हाईप्रोफाइल नांदगांव सीट के साथ इन पर खास नजर

रायपुर दक्षिण और उत्तर सीट पर कांग्रेस में आखिरी तक कशमकश की स्थिति रही। यहां से पत्रकार से नेता बने रुचिर गर्ग प्रबल दावेदार थे। वे रायपुर दक्षिण में प्रचार भी शुरू कर दिया था। यहां से रायपुर के मेयर प्रमोद दुबे के नाम पर गंभीरता से विचार किया गया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि रायपुर दक्षिण से कन्हैया अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह रायपुर उत्तर से पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा एक बार फिर मैदान में है। यहां से अजीत कुकरेजा का नाम भी प्रमुखता से सामने आया था, लेकिन बीजेपी से श्रीचंद सुंदरानी का नाम फायनल होने के बाद जुनेजा को उतारा गया है। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता एजाज ढेबर गिरफ्तार, कोर्ट ने दिया जेल भेजने का आदेश

देखिए सूची

 

वेब डेस्क, IBC24