थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, अब घर-घर दस्तक, 20 नवंबर को मतदान

थम गया दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, अब घर-घर दस्तक, 20 नवंबर को मतदान

  •  
  • Publish Date - November 18, 2018 / 11:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार रविवार शाम 5 बजे थम गया। मतदान 20 नवंबर को होगा। दूसरे चरण में कुल 1079 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं। इस चरण में बहुत सी हाईप्रोफाइल सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। दूसरे चरण के मतदान में जिन हाईप्रोफाइल सीटों पर लोगों की नजरें टिकी हैं, उनमें डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, रेणु जोगी समेत मंत्रियों की विधानसभा सीट शामिल है। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिर में भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ही अपनी पूरी ताकत झोंकी थी। दोनों ही दलों के स्टार प्रचारकों की फौज नजर आई, जिन्होंने कई जगहों पर चुनावी सभाएं ली

वहीं चुनाव आयोग इस दौरान अवैध शराब, नगदी और आभूषणों को कारोबार तथा अन्य अवैध वस्तुओं के वितरण पर कड़ी निगाह रखे हुए है। आयोग ने आचार संहिता के दौरान राज्य में पकड़ी गई नगदी, शराब और प्रचार सामग्री का अबतक का जो ब्यौरा दिया है उसके मुताबिक अब तक ग्यारह करोड़ 85 लाख 51 हजार 461 रूपए की अवैध वस्तुओं की जब्ती की गई है।

यह भी पढ़ें : रमन ने कहा- कांग्रेस पर कोई विश्वास नहीं कर रहा, इसलिए घूम रहे गंगाजल लेकर 

आयोग के मुताबिक पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के हर जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे 16 नवम्बर तक चार करोड़ 47 लाख 13 हजार 358 रूपए की अवैध नकदी, 70 हजार 681 लीटर अवैध शराब, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 30 लाख 15 हजार के बताई जा रही है। इस दौरान ड्रग और नारकोटिक्स अधिनियम के तहत लगभग 22 किलो नशीले पदार्थों, जिनकी कीमत करीब एक लाख 76 हजार रूपए है। 29 लाख 13 हजार 871 रूपए के सोने-चांदी के आभूषण। इसके अलावा अवैध लैपटाप, वाहन, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग पांच करोड़ 77 लाख 33 हजार 175 रूपए आंकी गई है।