अंबिकापुर में 25 हाथियों के दल ने डाला डेरा, फसल को पहुंचाया नुकसान

अंबिकापुर में 25 हाथियों के दल ने डाला डेरा, फसल को पहुंचाया नुकसान

  •  
  • Publish Date - May 31, 2018 / 05:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में गजराज के दल ने डेरा डाल रखा है। बतौली वन क्षेत्र में 25 हाथियों के आमद से इलाके के लोग दहशत में हैं। हाथियों ने ग्रामीणों के गन्ने और अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी के साथ दो मासूमों की निर्ममता से हत्या

हाथियों के ग्रामीण क्षेत्रों में घुसने की खबर मिलते ही वन विभाग हाथियों के दल पर नजर बनाई हुई है। वन विभाग की टीम हाथियों से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर रही है।

ये भी पढ़ें- भिलाई दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी,14 जून को भिलाई में IIT की रखेंगे नींव

आपको बतादें 25 हाथियों का दल बुधवार देर रात बतौली इलाके में आ दमका था। हाथियों के चहलकदमी का पता लगते ही इलाके के ग्रामीण दशहत में आकर रतजगा करने को मजबूर हैं। ग्रामीण हाथियों से नुकसान हुए फसलों की भरपाई की मांग कर रहे है। बहरहाल वन विभाग की टीम हाथियों को इलाके से खदेड़ने की तैयारी में जुटे हैं। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24