हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त मंत्री रमशीला हादसे की शिकार, कोयम्बटूर ले जाने की तैयारी

हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त मंत्री रमशीला हादसे की शिकार, कोयम्बटूर ले जाने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - May 16, 2018 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एंव बाल विकास मंत्री रमशीला साहू हेलीकॉप्टर से उतरते समय घायल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि उनकी उंगली में चोट लगी है। घटना एक-दो दिन पुरानी है। वे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ दौरे पर गई थीं। यहां रायपुर के हेलीपेड पर यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें-राहुल की सभा में नई अड़चन:17 मई को बुलाई गई सरपंचों की मीटिंग, कांग्रेस ने बताया साजिश

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रमशीला साहू को बेहतर इलाज के लिए कोयम्बटूर ले जाने की तैयारी है। फिलहाल उनका इलाज राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सीएम के साथ दौरे से लौटते समय हेलीपेड पर वे हादसे का शिकार हो गईं। यहां हेलीकाप्टर से उतरते वक्त उनकी उंगली में चोट लग गई। यहां से उन्हें सीधे रामकृष्ण हॉस्पिटल ले जाया गया था। मंत्री के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वे स्वस्थ्य हैं, लेकिन यहां से उन्हें कोयम्बटूर के अस्पताल में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। वहां के डॉक्टरों से भी बातचीत हो गई है।

ये भी पढ़ें- भावी पत्रकारों को उपराष्ट्रपति की सलाह- खबरों की सत्यता को परखना जरूरी

 

वेब डेस्क IBC24