बेमेतरा। जिला अस्पताल में रविवार को शर्मनाक घटना सामने आई है। महिला डीएसपी ने जिला अस्पताल की एक डाक्टर को सरेआम तमाचा जड़ दिया। तमाचे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग सन्न रह ग। जब महिला डॉक्टर थाने में शिकायत करने पहुंची तो अधिकारी लीपापोती करने का प्रयास करने लगे लेकिन मीडिया के दखल के बाद एफआईआर की प्रक्रिया शुरू की गई।
दरअसल हुआ यूं कि सुबह करीब 10.30 बजे बेमेतरा निवासी महिला डीएसपी लिलेश सिंह अपने पिता के पेट में तेज दर्द होने के चलते उपचार करवाने जिला अस्पताल पहुंची थी। यहां मौजूद डॉक्टर अनामिका मिंज उनका इलाज कर रही थे कि इसी दौरान महासमुंद जिले मे पदस्थ महिला डीएसपी लिलेश सिंह का किसी बात को लेकर महिला डॉक्टर अनामिका मिंज से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि लिलेश सिंह ने डॉक्टर मिंज को तमाचा जड़ दिया
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने की मांग- भारत के नक्शे को विकृत करने वाले कांग्रेसियों की हो गिरफ्तारी
इधर घटना के बाद एफआईआर दर्ज कराने पहुंची डाक्टर की शिकायत सुनकर पुलिस जवानों के हाथपाव फूल गए और वहां मौजूद अधिकारी उन्हें आपसी समझौता करने की सलाह देते हुए शाम तक बिठाकर रखा। मीडिया के दखल के बाद पुलिस के आलाधिकारी थाना पहुंचे पर वहां भी महिला डीएसपी का रसूख दिखा और थाने के अंदर मीडिया के सामने भी घंटो हगामा होता रहा।
पुलिस के अधिकारी समझौता कराने के हरसभव प्रयास करते दिखे। सुबह 10.30 बजे की घटना का शाम 6 बजे मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु हुई, वो भी दोनो पक्षो के तरफ से। इस घटना ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खडे कर दिये हैं तो वही महासमुंद की प्रशिक्षु डीएसपी की इस घटना ने पुलिस की अनुशासन पर भी सवाल खडे कर दिए हैं।
वेब डेस्क, IBC24