नक्सलियों ने बलरामपुर में किया आईईडी ब्लास्ट, ग्रामीण की मौत
नक्सलियों ने बलरामपुर में किया आईईडी ब्लास्ट, ग्रामीण की मौत
बलरामपुर। चुनाव से ठीक पहले जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हुए पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के सामरी थाना क्षेत्र के बन्दरचुआं और पचपेढ़ी नाला के बीच नक्सलियों ने मंगलवार को दो आईईडी ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है जबकि दूसरे आईईडी के चपेट में आने से एक मवेशी की भी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि आईईडी ब्लास्ट मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ। ब्लास्ट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने पिछली बार जहां आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था, उसी के पास ये आईईडी ब्लास्ट हुआ है। पुलिस ने बताया कि सामरी पाठ निवासी बुधन यादव सुबह अपनी मवेशियों को चराने के लिए लेकर गया था। इस दौरान चरते–चरते एक भैंस आईईडी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : धर्म के नाम पर वोट मांग कर फंस गए वसुंधरा राजे के मंत्री, एफआईआर दर्ज
मवेशियों को ढूंढने के लिए बुधन जब जंगल की ओर गया तो वह भी आईईडी की चपेट में आ गया और इससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सबाग से चुनचुना पुनदाग तक सुरक्षाबलों की निगरानी में सड़क बन रही है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को ही नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था। इस घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सर्चिंग में जुट गई है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



