ओपन स्कूल, हायर सेकेंडरी अवसर परीक्षा के नतीजे घोषित, 42.44 फीसदी रहा रिजल्ट
ओपन स्कूल, हायर सेकेंडरी अवसर परीक्षा के नतीजे घोषित, 42.44 फीसदी रहा रिजल्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी अवसर परीक्षा सितंबर 2018 के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा के लिए कुल 20 हजार 889 छात्र-छात्राओं का पंजीयन हुआ था। इनमें से 20 हजार 806 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। आज इनमें से 19 हजार 243 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया।
परीक्षा में 231 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में, 2919 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन, 4847 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में और 170 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में पास हुए हैं। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या आठ हजार 167 है। रिजल्ट 42.44 फीसदी रहा। अवसर परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 40.10 प्रतिशत बालक और 45 प्रतिशत बालिकाएं हैं।
यह भी पढ़ें : प्रदूषण में भारत नंबर वन, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों 14 शहर भारत के : WHO
परीक्षा के नतीजों की जानकारी ओपन स्कूल की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीजीएसओएस डाट सीओ डाट इन (www.cgsos.co.in) पर देखी जा सकती है। अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को मुख्य/अवसर परीक्षा में मार्च 2019 में शामिल होने का मौका मिलेगा। वे इसके लिए परीक्षा के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केंद्र में निर्धारित समय पर जमा कर सकते हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



