8 वर्ष से कम सेवा वाले शिक्षाकर्मियों ने बैठक कर बनाई रणनीति, सरकार को दिया वक्त

8 वर्ष से कम सेवा वाले शिक्षाकर्मियों ने बैठक कर बनाई रणनीति, सरकार को दिया वक्त

  •  
  • Publish Date - July 22, 2018 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 8 वर्ष से कम सेवा वाले शिक्षाकर्मियों रविवार को एक बैठक कर अपनी मांगों के लिए रणनीति बनाई। आशीर्वाद भवन में हुई बैठक में सैकड़ों शिक्षाकर्मी शामिल हुए। इन शिक्षाकर्मियों ने सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए रणनीति तैयार की।

बैठक में वेतन, ट्रांसफर और अनुकंपा जैसी अन्य सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। शिक्षाकर्मियों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर सरकार को कुछ वक्त दे रहे हैं। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो एक बड़ा आंदोलन होगा।

यह भी पढ़ें : मायावती ने की राजस्थान, मप्र और छत्तीसगढ़ के प्रभारियों की छुट्टी, इन्हें दी जिम्मेदारी

बता दें कि एक लाख तीन हजार से ज्यादा शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन हो गया है। वहीं लगभग 30 हजार शिक्षाकर्मी जिनकी सेवा 8 वर्ष पूर्ण नहीं होने के कारण संविलियन रूका हुआ है.

वेब डेस्क, IBC24