छग राज्य ओपन स्कूल बोर्ड जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

छग राज्य ओपन स्कूल बोर्ड जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - May 19, 2017 / 05:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है. 20 मई की सुबह माध्यमिक शिक्षा मंडल भवन के सभागार में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने रिजल्ट जारी किया। इस साल 10वीं में 42 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं 12वीं में 46 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.  मौके पर राज्य ओपन स्कूल बोर्ड के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। रिजल्ट जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड की वेब साइट www. cgsos.in पर देखा जा सकता। साथ ही, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट www. cgbse.nic.in पर भी छात्र अपने परिणाम देख सकते हैं।