छत्तीसगढ़ के इस पूर्व कलेक्टर ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, चुनावी सरगर्मी तेज
छत्तीसगढ़ के इस पूर्व कलेक्टर ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, चुनावी सरगर्मी तेज
वर्तमान में राज्य कर्मचारी सुधार आयोग के अध्यक्ष और पूर्व कोरबा कलेक्टर रहे आरपीएस त्यागी ने चुनावी दंगल में उतरने की घोषणा के साथ चुनावी सरगर्मी को तेज कर दिया है पूर्व कलेक्टर ने कोरबा या कटघोरा से अपनी दावेदारी की है हालांकि अब तक पार्टी की घोषणा नहीं की गई मगर कोरबा कलेक्टर ने स्थानीय मुद्दों के साथ विकास को अपना मुद्दा बताते हुए चुनावी मैदान में उतरने की बात कही है।
लोक सुराज के माध्यम से जर, जोरू और जमीन की मांग, मुख्यमंत्री बनने वाले भी शामिल
दरअसल आईएएस त्यागी कोरबा कलेक्टर रह चुके हैं और वर्तमान में वह राज्य कर्मचारी सुधार आयोग के अध्यक्ष के रुप में काम कर रहे हैं मगर त्यागी ने एक नई पारी की घोषणा कर सबको चैंका दिया है त्यागी ने यह ऐलान किया है कि वह फरवरी माह में चुनावी दंगल में पूरी तरीके से उतर जाएंगे समाज की सेवा करने की बात कहते हुए RPS त्यागी ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां रह कर लोगों की और समाज की सेवा की जा सकती है ऐसे में वह अब चुनाव लड़ कर विधायक बनेंगे और लोगों की सेवा करेंगे
सोने चांदी के नहीं यहां बांस के गहने मिलते है, विदेशी पर्यटक भी है कायल
त्यागी ने यह भी कहा कि वह कोरबा या कटघोरा से मैदान में रहेंगे हालांकि त्यागी ने यह खुलासा नहीं किया कि वह कमल के साथ होंगे या फिर हाथ का दामन थामेंगे या फिर अजीत जोगी की पार्टी से मैदान में होंगे मगर त्यागी ने यह कहा कि कोरबा जिले में जितनी संभावनाएं है उस तरीके से कोरबा का विकास नहीं हो सका है ऐसे में वो राजनीतिक क्षेत्र में आकर जिले का विकास करेंगे अभी इस पर संशय बरकरार है कि त्यागी कौन सी पार्टी से जुड़ते हैं और पार्टी उन्हें अपने प्रत्याशी तय करती है या नहीं मगर जिस तरह से पूर्व कलेक्टर ने चुनावी मैदान में ताल ठोकी है उससे नए राजनीतिक समीकरण बनने लगे हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



