Weather Updates in hindi 2022: रायपुर। प्रदेश में आज फिर भारी बारिश की चेतावनी है। प्रदेश के प्रमुख संभाग रायपुर, दुर्ग व बस्तर में आज भी भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि बस्तर संभाग में मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है तो वहीं रायपुर और दुर्ग संभाग में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह बारिश मानसून द्रोणिका के प्रभाव की वजह से हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार हैं।