छत्तीसगढ में अबतक के सबसे बडे ऑनलाइन ठगी के मामले में सहारा इंडिया लिमिटेड की शिकायत पर अमानत में खयानत का मामला दर्जकर अकाउंटेड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही आरोपी अकाउंटेड प्रदीप बडोले की शिकायत पर ऑनलाइन ठगी के आरोपियो के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. कैशियर को भेजे गए ईमेल की तफ्तीश करने के लिए एक टीम दिल्ली रवाना की जा रही है जिसमें कई प्राइवेट सायबर एक्सपर्ट शामिल है. ये टीम दिल्ली में बैक खातो को खुलवाकर रकम वसुलने वालों की पतासाजी के लिए करीब 10 दिन कैंप करेगी और दिल्ली से ही ठगो द्वारा इंटरनेट कैफे से मेल किये इसकी पतासाजी कर शातिर ठगो तक पहुंचने की कोशिश करेगी. प्ररंभिक जांच में पता चला है कि शातिर ठगो ने दिल्ली में 12 फर्जी खाते खुलवाकर अलग-अलग खातो में कैशियर से रूपये डलवाये. प्ररभिंक जांच में कैशियर ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली बुलाकर शातिर ठगो ने एक विदेशी युवती के साथ एक होटल के कमरे में कैमरा लगाकर हनी ट्रेप में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहे थे जिसके एवज में कंपनी के 3 करोड से ज्यादा पैसे शातिर ठगों के खातो में जमा करवाये.