मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कसा तंज, महान अर्थशास्त्री हैं रमन सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शक मंडल में होना चाहिए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कसा तंज, महान अर्थशास्त्री हैं रमन सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शक मंडल में होना चाहिए

  •  
  • Publish Date - March 1, 2021 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयानों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया उन्होंने कहा कि रमन सिंह महान अर्थशास्त्री हैं उन्हें सुझाव केंद्र की सरकार को देना चाहिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि उनको वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शक मंडल में शामिल होना चाहिए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बजट हम सभी ने देखा है उनके बजट में देश के विकास को लेकर कोई सोच नजर नहीं आती। 

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल बोले- न्यायधानी बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ने का वर्षों पुराना सपना हुआ साकार

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वित्त मंत्री के रूप में तीसरा बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से चर्चा की उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में अनुमान बजट कुल आय 97145 करोड रुपए है जबकि कुल व्यय 97106 करोड रुपए है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी मंशा प्रदेश को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की है उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के इस हाइट HIGHT शब्द के हर अक्षर में विकास की अवधारणा के भिन्न-भिन्न आयाम समाहित है भूपेश बघेल ने कहा कि H फॉर हॉलिस्टिक डेवलपमेंट समग्र विकास का सूचक है। 

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के दो अंतरराज्यीय क्रिकेट खिलाड़ियों की मौ…

उन्होंने कहा कि इस समग्र विकास का लाभ हमारे किसानों को मजदूरों को वनवासी भाइयों को महिलाओं और बच्चों को मिलेगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूल मंत्र में समाहित भावनाओं को आगे बढ़ाते हुए हम काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश-दुनिया समेत छत्तीसगढ़ की सरकार के लिए पिछला वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा है, कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के कारण राज्य में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित रही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार लॉकडाउन में अपनी जनता के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराती रही। 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बजट 2021: भाजपा प्रवक्ता ने कहा बजट में इच्छाशक्ति की कमी…