मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 जुलाई से करेगें जन अधिकार कार्यक्रम की शुरूआत, जनता की शिकायतों का होगा समाधान
मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 जुलाई से करेगें जन अधिकार कार्यक्रम की शुरूआत, जनता की शिकायतों का होगा समाधान
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुशासन की दृष्टि से आम लोगों की शिकायत सुनने के लिए शुरू किया गया समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अब बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ इसकी जगह जन अधिकार कार्यक्रम में आम लोगों की शिकायत सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।
ये भी पढ़ें —राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए दिशा निर्देश जारी, 8 जुलाई से 30 अगस्त तक होगा नवीनीकरण कार्य
9 जुलाई से जन अधिकार कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। इसमें सीएम को मिलने वाली शिकायतें सीएम हेल्पलाइन और जन शिकायत प्रकोष्ठ में से कुछ शिकायतें चयनित की जाएंगी। सीएम के जनाधिकार कार्यक्रम में कलेक्टर एसपी समेत जिला स्तर के सभी अधिकारियों को मौजूद रहना होगा।
ये भी पढ़ें —सियासी सरगर्मी के बीच खाली कराया गया इंदौर का जर्जर मकान, शुक्रवार को किया जाएगा नेस्तनाबूत
यह कार्यक्रम महीने के दूसरे मंगलवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन अधिकार कार्यक्रम होगा। सीएम सचिवालय की ओर से सभी एसीएस,पीएस और कमिश्नर कलेक्टर को जारी पत्र में कहा गया है कि प्रमाणिक शिकायतें,समस्याओं का निराकरण प्राप्त करना हर व्यक्ति का नागरिक अधिकार है। लिहाजा समय सीमा में उसकी शिकायत में समस्या का निराकरण होना चाहिए।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/-Fa_UN6O7X4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



