कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया

कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया

  •  
  • Publish Date - November 25, 2020 / 05:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

लखनऊ, 25 नवंबर:भाषा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी अहमद के निधन पर शोक जताया है ।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बुधवार को किये गये एक ट्वीट के मुताबिक ” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।’’

मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक ट्वीट में कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के आज सुबह निधन की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार व मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। उनका व्यक्तित्व बहुत सादा व काफी मिलनसार था। भारतीय राजनीति में उनकी गहरी छाप को हमेशा याद किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अहमद पटेल जी के निधन से बहुत दुखी हूं इस कठिन समय मे उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनायें ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार सुबह निधन हो गया । वह कोरोना वायरस से पीड़ित थे

भाषा जफर

शोभना नरेश

नरेश