मुख्य सचिव ने ली बच्चों की क्लास ,हिंदी देख बच्चे भी आश्चर्यचकित ?

मुख्य सचिव ने ली बच्चों की क्लास ,हिंदी देख बच्चे भी आश्चर्यचकित ?

  •  
  • Publish Date - December 2, 2017 / 07:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

 मुख्य सचिव विवेक ढांड इन दिनों चर्चा में हैं वजह है वो फरवरी 2018 में  रिटायर हो रहे हैं.उनके रिटायमेंट की खबरों से राज्य के प्रशासनिक अमले में हलचल बढ़ गई है. मुख्य सचिव विवेक ढांड की सेवानिवृत्ति में भले ही तीन महीने की बाकी हों, लेकिन ब्यूरोक्रेसी में इस पद के लिए इतनी खींचतान शुरू है की अब उन्ही के लोग उनकी गलती गिनवाने में भी पीछे नहीं रह रहे है। इन दिनों सोशल मिडिया में विवेक ढांड की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमे वे स्कूल में क्लास लेने पहुंचे थे और जब उन्होंने बच्चो को सांख्यिकीय पढ़ाना शुरू किया तो बच्चे खुद आश्चर्य चकित हो गए की क्या ये हमारे प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स हैं जिन्हे सही तरह से हिंदी लिखना नहीं आता।आइये आपको दिखाते है आईएएस साहब ने ऐसा क्या लिखा जो बच्चों के मन मस्तिष्क में सवाल खड़ा किया ?

 यह भी पढ़े –जाने आपके देश और शहर का पुराना नाम