मामूली विवाद में बच्चे को पीटा, मौत

मामूली विवाद में बच्चे को पीटा, मौत

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

बिजनौर,10सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो बच्चों के मामूली झगड़े में एक बच्चे के परिजन ने दूसरे बच्चे की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के अनुसार थाना अफजलगढ़ के गांव सीरवासूचंद में बुधवार शाम अनिकेत (14) और उसका पड़ोसी अमन खेल रहे थे तभी साईकिल चलाने को लेकर हुए मामूली विवाद में अमन के पिता हरि सिंह और ताऊ राम सिंह ने अनिकेत की पिटाई कर दी।

उन्होंने बताया कि हालत खराब होने पर उसे धामपुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अनिकेत को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

भाषा सं शोभना

शोभना