लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 6, 2020 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

कन्नौज (उप्र), छह दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला पंचायत कार्यालय में तैनात प्रधान लिपिक को सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

शहर कोतवाली प्रभारी विकास राय ने रविवार को बताया कि ठेकेदार अमित कुमार ने जिला पंचायत विभाग में तैनात लिपिक बेचे लाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की थी।

उन्होंने बताया कि सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने शनिवार को एक योजना बनाकर आरोपी लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके पास से 31500 रुपये भी बरामद किये गये।

राय ने बताया कि विजिलेंस टीम प्रभारी धनंजय कुमार वर्मा ने लिपिक को सदर कोतवाली लाकर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया।

भाषा सं. सलीम रंजन

रंजन