सीएम रमन सिंह ने की लोक निर्माण विभाग के कामकाज की समीक्षा

सीएम रमन सिंह ने की लोक निर्माण विभाग के कामकाज की समीक्षा

  •  
  • Publish Date - May 22, 2017 / 04:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह आज लोक निर्माण विभाग के कामकाज की समीक्षा की..। उन्होंने राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से ग्राम केंद्री तक पुरानी छोटी रेल लाइन के स्थान पर एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए..। इसका निर्माण 313 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा..। इस पर 4 फ्लाईओवर और 8 छोटे पुल भी बनेंगे..। बैठक में मुख्यमंत्री ने रायपुर -बिलासपुर फोर लेन और राजनांदगांव के फ्लाई ओवर के साथ ही रायपुर-दुर्ग और रायपुर-धमतरी सड़क चौड़ीकरण कामों के बारे में जानकारी ली..। भोपालपटनम- बीजापुर सड़क सहित प्रदेश की दूसरी निर्माणाधीन सड़कों, पुल-पुलियों के काम की भी उन्होंने समीक्षा की..।

रायपुर से विजयनगर -विशाखापटनम मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने आंध्र सरकार के प्रस्ताव पर भी मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दे दी..। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कुरुद से नगरी होते हुए ओड़िशा के नवरंगपुर और वहां से विशाखापटनम तक राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का प्रस्ताव है..। बैठक में बताया गया कि विभाग की ढाई हजार करोड़ की कार्य योजना का अनुमोदन हो गया है..। इस कार्य योजना में रायपुर-दुर्ग मार्ग पर चार फ्लाई ओवर निर्माण भी शामिल है..। इसके साथ ही एशियन विकास बैंक की 5 हजार 500 करोड़ की लागत से 38 सड़कों के निर्माण का भी प्रस्ताव है..। इनकी लम्बाई एक हजार 457 किलोमीटर होगी..। मुख्यमंत्री ने बैठक में साफ चेतावनी दी है कि कामों की गुणवत्ता खराब होगी तो जिम्मेदार अधिकारी निलंबित होंगे।