छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनांदगांव में दीन दयाल कैंटिन का शुभारंभ कर श्रम अन्न सहायता योजना का शुभारंभ किया है
पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों के लिए पांच रूपए में गरमागरम भोजन उपलब्ध कराया जाएगा
ये भी पढ़ें- जनता से लेकर नेताओं में नए साल का सुरुर
नववर्ष पर मैं कामना करता हूँ कि छत्तीसगढ़ का हर खेत हरियाली, हर घर खुशहाली से परिपूर्ण हो, हर युवा के जीवन में शिक्षा व कौशल का प्रकाश बना रहे। वर्ष का हर दिन आप सभी के जीवन में नई-नई उपलब्धियाँ लेकर आए। pic.twitter.com/vmSX1ylv2A
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 1, 2018
ये भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन सोमवार को खुला रहेगा जंगल सफारी
नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रदेश, देश, गांव की खुशहाली की कामना की है.
आपकी खुशियों में शामिल होकर मिलने वाली खुशियाँ अनमोल हैं। वर्ष 2017 में मैंने ऐसे ही कुछ पल आपके बीच बिताए। इन स्वर्णिम पलों की कुछ तस्वीरें मैं आपसे शेयर कर रहा हूँ, ज़रूर देखिए। #Chhattisgarh2017 pic.twitter.com/ZA2Fm6ikYU
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 31, 2017
ये भी पढ़ें- रायपुर निगम ने शमशान घाट की 100 एकड़ जमीन से हटाया अवैध कब्जा
सीएम रमन सिंह ने 2017 के बीते यादगार पलों को एक बार फिर सोशल मीडिया में शेयर किया है.
वेब डेस्क, IBC24