मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत सचिवों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने प्रदेश के पंचायत सचिवों को आज से नियमित करने का ऐलान कर दिया है. अब आज से पंचायत सचिवों को नियमित कर्मिचारियों के जैसे वेतन और सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा.
आइए आपको बताते हैं, सीएम ने पंचायत सचिवों के लिए क्या घोषणाएं की है-
पंचायत सचिवों को शिवराज की सौगात
‘आज पंचायत सचिव नियमित कर्मचारी होंगे’
‘पंचायत सचिवों का बढ़ेंगा वेतन’
’10 साल सेवा पूरी करने वालों का बढ़ेगा वेतन’
‘नियुक्ति के दिन से 10 हजार रु वेतन देने का ऐलान’
‘पं. सचिवों को अनुकंपना नियुक्ति देने का भी किया ऐलान’
‘महिला पं. सचिवों को मातृत्व अवकाश का भी लाभ मिलेगा’
‘180 दिनों का मिलेगा मातृत्व अवकाश’
‘पुरुषों को मिलेगा 15 दिन का पितृत्व अवकाश’
‘बीमार होने पर 15 दिन की मेडिकल लीव मिलेगी’
आपको बताते हैं कुछ दिन पहले शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को भी नियमित किया था. शिवराज के इस फैसले से 25 साल से नियमित होने के लिए संघर्षरत शिक्षाकर्मियों को फायदा हुआ था. शिक्षाकर्मियों के बाद प्रदेश में शिवराज का ये सबसे बड़ा ऐलान है. जिसमें लाखों पंचायत सचिवों को फायदा मिलेगा.
वेब डेस्क, IBC24