CM भूपेश की नाराजगी के बाद एक्शन, निर्माणाधीन सड़क को कलेक्टर ने खुदवाया, इन अधिकारियों पर गिरी गाज

सरगुजा जिला क्लेक्टर कुंदन कुमार ने धौरपुर-लुंड्रा-रघुनाथपुर की निर्माणाधीन सड़क को खुदवा दिया है।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2022 / 12:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

IMD issues Cold Wave Warning

Collector excavated the under construction road: सरगुजा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां क्लेक्टर कुंदन कुमार ने धौरपुर-लुंड्रा-रघुनाथपुर की निर्माणाधीन सड़क को खुदवा दिया है। दरअसल, इन दिनों प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमाई हुई है। सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के जिलों में सड़क की बदहाली को लेकर PWD पर अपनी नाराजगी जताई थी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे कि जल्द से जल्द सड़कों की स्थिति सुधारा जाए। इसी बीच सरगुजा कलेक्टर द्वारा निर्माणाधीन सड़क को खुदवा कर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी की आशंका जताई जा रही है। इस पर सैम्पल खुद कलेक्टर ने क्लेक्ट किया। जिसके बाद 2 एसई को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस सड़क का निर्माण पीडब्लूडी विभाग करा रहा है। मामले में कलेक्टर कुंदन कुमार ने लोगों से भी जानकारी ली है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें