पूर्व मंत्री के बेटे को भारी पढ़ा सोशल साइट पर कमेंट करना, कलेक्टर का तबादला निरस्त

पूर्व मंत्री के बेटे को भारी पढ़ा सोशल साइट पर कमेंट करना, कलेक्टर का तबादला निरस्त

  •  
  • Publish Date - May 28, 2017 / 07:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

 

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल का सोशल साइट पर वायरल हुआ एक कमेंट रिएक्शन कर गया…सरकार ने कमल पटेल की शिकायत के बाद हरदा से हटाए गए श्रीकांत बनोठ का तबादला निरस्त कर उन्हें वापस हरदा के कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंप दी है… वहीं हरदा के कलेक्टर बनाए गए तरुण राठी को वापस खनिज विभाग भेज दिया गया है।