किसानों के भरोसे सत्ता पाने और सत्ता बचाने में लगी कांग्रेस-बीजेपी 

किसानों के भरोसे सत्ता पाने और सत्ता बचाने में लगी कांग्रेस-बीजेपी 

  •  
  • Publish Date - June 19, 2017 / 05:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

 

मंदसौर मे पुलिस की फायरिंग मे मारे गए 6 किसानों की मौत ने बिखरी हुई कांग्रेस को शिवराज सरकार के खिलाफ एकजुट कर दिया है…उस पर कांग्रेस के तीनों क्षत्रपों सिंधिया,कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की कांग्रेस के आंदोलनों में मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं को चार्ज करने का भी काम कर दिया है…कांग्रेस अब मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड के बाद विंध्य और महाकौशल मे शिवराज सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने जा रही है…कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस को ये ताकीद कर दिया है कि अब बिना गुटबाजी के चुनावों तक शिवराज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरें…कांग्रेस अगले 1 साल क दौरान गांवों से लेकर शहरों तक किसानों के मुद्दे पर संघर्ष करती नजर आएगी.

उधर किसान आंदोलन के दौरान फेल हो चुकी बीजेपी की सरकार नुकसान की भरपाई करने की तैयारी कर रही है…बीजेपी मुख्यालय से लेकर सीएम हाऊस तक डैमेज कंट्रोल करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है…ताकि वक्त रहते किसानों का गुस्सा शांत किया जा सके…बीजेपी 27 मई से 6 जून तक किसान संदेश यात्रा निकालने जा रही है…बीजेपी के बड़े छोटे कार्यकर्ताओं को निर्देश मिले हैं कि वो किसान संदेश यात्रा के दौरान किसानों तक पहुंचे और शिवराज सरकार की बात रखे। 

किसानों के मुद्दों पर चल रही सियासत ने बीजेपी की फजीहतें बढ़ा दी हैं…बीजेपी सरकार परेशान है कि किसानों का गुस्सा कैसे शांत किया जाए…ये तब जब चुनावों को बेहद कम वक्त बचा है…कांग्रेस इस मुद्दे को चुनावों तक जिंदा रखकर मिशन 2018 का किला फतह करना चाहती है…ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शिवराज सरकार कांग्रेस को कैसे रोक पाती है।