मध्यप्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी पर हुए हमले का विरोध

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी पर हुए हमले का विरोध

  •  
  • Publish Date - August 5, 2017 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

 

गुजरात के बनासकांठा में राहुल गांधी की कार पर हुए हमले के विरोध में मध्यप्रदेश में कांग्रेस सडकों पर उतर आई है । शुक्रवार को भोपाल और जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया । जबलपुर में कार्यकर्ता इतने आक्रोश में थे कि उन्होंने मालवीय चौक पर लगे भाजपा के पोस्टर बैनर होर्डिंग तोड़कर आग के हवाले कर दिए…। बेकाबू कार्यकर्ता यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने व्यापारियों के ठेले भी पलटाने शुरू कर दिए और जब पुलिस ने उन्हें रोका तो कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी । इस पत्थरबाजी से पुलिस की 2 वैन के शीशे फूट गए । हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने सख्ती बरती और यहां लाठीचार्ज कर दिया और कांग्रेसियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने कांग्रेस के करीब 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. वहीं भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला जलाया. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल की कार पर हमला करने वाले लोग भाजपा के नेता थे ।