उत्तर प्रदेश में कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा

उत्तर प्रदेश में कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा

  •  
  • Publish Date - October 6, 2020 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

लखनऊ, छह अक्‍टूबर ( भाषा) केंद्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को आंदोलन की शुरुआत की।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू के नेतृत्‍व में मुजफ्फरनगर बुढ़ाना मोड़ से कृषि कानूनों के खिलाफ किसान न्‍याय यात्रा की शुरुआत हुई।

कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने ट्रैक्‍टर चलाकर इस न्‍याय यात्रा की शुरुआत की।

अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ”मौजूदा तीनों कृषि कानूनों से किसानों का नहीं बल्कि देश के बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ होगा। यह कानून किसानों की जमीनें छीनने वाला काला कानून है जिसे हम किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे।”

लल्‍लू ने कहा, ”कांग्रेस जब तक इस काले कानून को वापस नहीं करा लेगी तब तक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।”

इसी के तहत मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना मोड़ से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों की रैली निकाली गयी और इन काले कानूनों का विरोध किया गया। इसके उपरान्त आयोजित एक किसान रैली को सम्बोधित करते हुए लल्‍लू ने कहा कि मौजूदा कृषि कानून कार्पोरेट खेती सहित बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाले कानून हैं।

उल्लेखनीय है कि किसान न्याय यात्रा का आयोजन कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पंकज मलिक, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक द्वारा किया गया।

भाषा आनन्‍द धीरज

धीरज