कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार, भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह और गिर्राज दंडोतिया ने भरा नामांकन

कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार, भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह और गिर्राज दंडोतिया ने भरा नामांकन

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 08:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश में 28 विधानसभाओं में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसी कड़ी में आज ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कांग्रेस के कई नेता भी साथ में पहुंचे हुए थे।

ये भी पढ़ें: युद्धवीर सिंह जूदेव ने पत्र लिखकर BJP प्रदेश अध्यक्ष साय को चुनाव लड़ने का किया आग्रह, जवाब में कहीं ये बात…

वहीं धार जिले से बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर से बीजेपी प्रत्याशी हैं। मुरैना जिले में कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने नामांकन भरा है, वे दिमनी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हैं।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के लोगों को नहीं मिलेगा स्वामित्व योजना का ल…

बता दें कि इन सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी।