मध्यप्रदेश में शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद अब संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी नियमितीकरण को लेकर आवाज बुलंद कर दी है. अंबेडकर पार्क में आज 19 हजार से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एकत्र होकर नियमितीकरण की मांग लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं. प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश-राजस्थान के साथ देशभर में 25 जनवरी को रिलीज होगी ‘पद्मावत’
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश की नई राज्यपाल बनीं आनंदी बेन पटेल
शिक्षकों के संविलियन के बाद से प्रदेश के कई विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण का राग छेड़ दिया है. चुनाव करीब है और शिक्षकों की संख्या 3 लाख से भी ज्यादा है, जो एक बड़ा वोट बैंक भी है इसलिए इसलिए इन्हें नजरअंदाज करना एक बड़ी भूल हो सकती है. इसलिए ‘मामा’ ने इन्हें नजरअंदाज न कर समझदारी से काम लिया है. लेकिन इनके बाद दूसरे संविदा कर्मियों ने अपनी मांग बुलंद कर ‘मामा’ की परेशानी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में और कितने बाघों की चढ़ेगी बलि? बड़वारा में बाघ का शव बरामद
आपको बतादें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को शिक्षाकर्मियों सौगात देते हुए उनका संविलियन मंजूर कर लिया है. संविलयन के बाद से शिक्षक अब शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी लाभों और सेवाओं का लाभ उठा सकेंगें.
वेब डेस्क, IBC24