कॉलेज परीक्षाओं पर कोरोना इफेक्ट, अप्रैल की जगह मई में होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

कॉलेज परीक्षाओं पर कोरोना इफेक्ट, अप्रैल की जगह मई में होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

कॉलेज परीक्षाओं पर कोरोना इफेक्ट, अप्रैल की जगह मई में होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: March 28, 2021 5:28 am IST

भोपाल। कॉलेज की परीक्षाओं पर भी कोरोना का इफेक्ट साफ दिखाई दिया है, मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अप्रैल की जगह अब मई में आयोजित होंगी। जानकारी के अनुसार अंडर ग्रेजुएट अंतिम वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएट चौथे सेमेस्टर के छात्रों को ऑफलाइन पेपर देने होंगे, शासन ने कोविड नियमों के पालन करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें: शराब माफियाओं का पुलिस पर हमला, एक सहायक उपनिरीक्षक और एक आरक्षक घायल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आयोजित बैठक में दिशा निर्देश जारी कर दिए। मई 2021 में UG अंतिम वर्ष एवं PG चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं परीक्षार्थियों नियमित और प्राइवेटदोनों को परीक्षा केंद्रों पर ही देनी होंगी। गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन महाविद्यालयों को कराना होगा। मध्यप्रदेश में हायर एजुकेशन की स्थिति स्नातक अंतिम वर्ष के 4.30 लाख एवं स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर के 1.72 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के आठ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, होली और कोरोना के साथ इन म…

UG पहले एवं दूसरे वर्ष तथा स्नातकोत्तर दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा ओपन पद्धति से जून 2021 में आयोजित की जाएंगी। इसमें परीक्षार्थी द्वारा अपने निवास में ही रहकर परीक्षा देंगे तथा निकट के निर्धारित संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे। स्नातक पहले वर्ष में 5.33 लाख एवं स्नातक द्वितीय वर्ष में 5.25 लाख, स्नातक दूसरे सेमेस्टर के 1.35 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे। वर्तमान में 8 शासकीय विश्वविद्यालय में 665 परीक्षा केंद्र के साथ आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सहपरीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया है। परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों की 50% उपस्थिति के साथ बैठक हो सकती है।

ये भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में अस्पताल से भागने वाले गैंगस्टर का एनकाउंटर.. पुलि…

मध्य प्रदेश में काेरोना की दूसरी लहर की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2012 नए केस मिले हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और अब उज्जैन में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भोपाल में रिकार्ड 460 केस आए हैं। इससे पहले एक दिन में संक्रमितों का इतना बड़ा आंकड़ा सामने नहीं आया। इसी तरह इंदौर में 619, जबलपुर में 159 और उज्जैन में 85 नए केस मिले हैं।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com