पांच वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़े की पुलिस ने कराई शादी

पांच वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़े की पुलिस ने कराई शादी

पांच वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़े की पुलिस ने कराई शादी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: November 21, 2020 12:09 pm IST

बहराइच (उप्र), 21 नवम्बर (भाषा) पुलिस की नारी शक्ति टीम ने यहां पांच साल से शादी किए बगैर साथ रह रहे (लिव इन रिलेशन) एक जोड़े और उसके परिवार की काउंसलिंग के बाद उनका निकाह कराने में सफलता हासिल की।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने शनिवार को बताया कि 19 नवंबर को शिकायत मिली थी कि थाना सुजौली अंतर्गत बर्दिया निवासी रूही और बिछिया निवासी तनवीर अंसारी विगत पांच वर्षों से शादी किए बगैर साथ रह रहे हैं।

शिकायत में बताया गया कि रूही जब तनवीर से शादी की बात करती थी, तो तनवीर शादी करने से मना कर देता है।

 ⁠

एसपी ने बताया कि जांच में मालूम हुआ कि तनवीर को शादी पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उसके घर वाले शादी के खिलाफ हैं। इसके बाद नारी शक्ति टीम ने रूही, तनवीर एवं दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाकर उनकी काउं‍सिलिंग (उचित सलाह दी) की। तनवीर के परिजन भी काफी समझाने पर राजी हो गये।

उन्‍होंने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से फैसला हुआ कि रूही एवं तनवीर अब से निकाह करके साथ रहेंगे और दोनो परिवारों एवं अन्य लोगों की मौजूदगी में शुक्रवार को स्थानीय मस्जिद में रूही और तनवीर का निकाह कराया गया।

भाषा सं आनन्‍द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में