कोविड-19 : ठाणे सिटी में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना

कोविड-19 : ठाणे सिटी में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 06:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

ठाणे, 12 सितंबर (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मास्क नहीं पहनने वाले पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। नगर निगम ने एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है ।

ठाणे नगर निगम आयुक्त विपिन शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार की रात को आदेश जारी किया । इसमें कहा गया है कि यह कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्दनेजर यह कदम जरूरी था ।

शुक्रवार की रात तक ठाणे शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 29463 थी, जबकि 885 लोगों की मौत हो चुकी है ।

ठाणे जिले के अन्य नगर निगमों ने भी हाल ही में इसी तरह का आदेश जारी किया है ।

पड़ोसी पालघर जिला प्रशासन ने भी जिले के लोगों को मास्क लगाने का निर्देश दिया है ।

जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसे मौके पर भी दंडित किया जायेगा ।

भाषा रंजन रंजन पवनेश

पवनेश