पश्चिम बंगाल से CPIM सांसद सोम हन्नान मौलह, केरल से राज्य सभा सांसद सोम प्रसाद और भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमरा राम जाट ने पुलिस को चकमा देते हुए मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की.. तीनों नेताओं ने मंदसौर के बरखेड़ा पंत के मृतक किसान अभिषेक पाटीदार और नीमच के नयाखेड़ा के मृतक किसान खेमराम पाटीदार के परिवारों से मुलाकात की..