चीर घर के सामने चलता रहा अंध विश्वास का खेल ,पुलिस और आम जनता बनी रही मूक दर्शक

चीर घर के सामने चलता रहा अंध विश्वास का खेल ,पुलिस और आम जनता बनी रही मूक दर्शक

  •  
  • Publish Date - October 5, 2018 / 06:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

पन्ना।  एक ओर जहाँ अंतरिक्ष मे रहने का सपना संजो रहे है वही देश मे रूढ़िवादी परंपरा  अब भी जारी है.जिसका जीत जागता उदाहरण पन्ना में देखने को मिला। बुन्देलखण्ड के सबसे पिछड़े जिले पन्ना में आज 21 वी सदी में भी लोग कितने अन्धविश्वशी है आप इन तस्वीरो से साफ हो जाती है. जहाँ पुलिस के सामने ही तांत्रिक घण्टो पोस्टमार्टम हॉउस के बाहर शव को रख कर अपनी तांत्रिक विद्या से उसे जिंदा करने का प्रयाश करता रहा. जिले में खुले आम अंध विश्वास की पराकास्टा देखने को मिली जहां एक तांत्रिक अपनी दुकान सजाने के लिए  पोस्टमार्टम हाउस में घंटो  शव के साथ खिलवाड़ करता रहा और पुलिस के साथ -साथ आम जनता भी भीड़ का हिस्सा बनी रही। 

ये भी पढ़ें –बोर्डिंग पास की जगह बायोमीट्रिक पहचान से मिलेगा अब एयरपोर्ट में प्रवेश

दरअसल एक तांत्रिक अपने आपको शव को ज़िंदा करने की बात करते हुए घंटो झाड़फूंक करता रहा।बताया जा रहा है कि ढाबे में काम करने वाले एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया था जिसके बाद परिजन उसे जिला चिकित्सालय पन्ना लेकर आये ओर उपचार के दौरान डियूटी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें –केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सात रोहिंग्याओं को भेजा जा रहा म्यांमार

इसके बाद शुरू हुआ अंधविश्वास का खेल लोगो के द्वारा एक नही बल्कि 2-2 तांत्रिको को झाड़ा फूंकी करने के लिए बुलाया गया और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर ही शव को रख कर ये तांत्रिक घण्टो तक अपनी तंत्र विद्या का प्रदर्शन करते रहे और परिजन बाहर रोते बिलखते रहे लेकिन फिर भी युवक ज़िंदा नही हुआ और अंत मे ये तांत्रिक अपना सामान लेकर मौके से चलते बने तांत्रिक ने कहा जहर ज्यादा हो गया इसलिये जिंदा नही कर पाए। इतना ही नही पुलिस भी शव से साथ हो रहे खिलवाड़ को मूक दर्शक बन देखती रही,,पुलिस ने न ही तांत्रिक और  न ही परिजनों को समझाने का प्रयाश किया आखिरकार पुलिस को देख तांत्रिक निकल भागा। 

वेब डेस्क IBC24