जेल में सज़ायाफ्ता कैदी की मौत

जेल में सज़ायाफ्ता कैदी की मौत

  •  
  • Publish Date - November 1, 2020 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

फतेहपुर, एक नवम्बर (भाषा) फतेहपुर जिले की कारागार (जेल) में हत्या के एक मामले में पिछले 11 साल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की रविवार सुबह बीमारी से मौत हो गई।

जिला कारागार अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ‘‘खखरेरू थानाक्षेत्र के कोट गांव के रहने वाले सज़ायाफ्ता कैदी फैज मोहम्मद (77) की रविवार सुबह जेल के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी हत्या के एक मामले में दो मार्च 2009 से आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और वह पिछले कुछ दिनों से मूत्र विकार से ग्रसित था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘शनिवार को दिन में उसकी तबियत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई, तब उसे जेल से जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन शाम को आराम मिलने पर दोबारा जेल के अस्पताल में दाखिल कर दिया गया था।’’

कुमार ने बताया कि जेल के अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।

भाषा सं आनन्‍द अमित

अमित