हाईकोर्ट में 11 संसदीय सचिवों पर फैसला सुरक्षित, कांग्रेसियों ने CEC से की मुलाकात

हाईकोर्ट में 11 संसदीय सचिवों पर फैसला सुरक्षित, कांग्रेसियों ने CEC से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - March 16, 2018 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

बिलासपुर। 11 संसदीय सचिवों के लाभ के पद के मामले में हाईकोर्ट ने अपना फैसला यथावत सुरक्षित रखा है. सुनवाई के दौरान शासन और यायिकार्ता के वकील मौजूद रहे. चीफ जस्टिस के सामने कई मुद्दों पर दोनों वकीलों का डिस्कस हुआ. 

ये भी पढ़ें- डिग्री होगा आधार कार्ड से लिंक, आधार नंबर से ऑनलाइन देख सकेंगे डिग्री

  

ये भी पढ़ें- सेंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत करने का आरोप

आपको बतादें नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के 11 संसदीय सचिवों के लाभ के पद मामले को लेकर शुक्रवार को CEC से दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने मुलाकात किया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया इस मामले में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे. पुनिया ने अपने बयान में कहा है कि छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र और कानून के विपरीत काम हो रहा है.

 

 

वेब डेस्क, IBC24