रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से की फोन पर चर्चा, भूतपूर्व चिकित्सकों-सैनिकों की सेवा लेने दिया सुझाव

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से की फोन पर चर्चा, भूतपूर्व चिकित्सकों-सैनिकों की सेवा लेने दिया सुझाव

  •  
  • Publish Date - April 27, 2021 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। भारत सरकार में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से फोन पर चर्चा करके राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली है, कोरोना संकट से निपटने पर रक्षामंत्री ने सुझाव देते हुए कहा है कि भूतपूर्व चिकित्सकों, भूतपूर्व सैनिकों की सेवा ली जा सकती है। जिस पर अनुसुइया उइके ने कहा है कि भूतपूर्व सेना कर्मियों का सहयोग लेने का सुझाव बहुत अच्छा है।

ये भी पढ़ें:आज शाम से बंद हो जाएंगी सारी दुकानें, 6 बजे के बाद से होगी सख्ती, कोरोना संक्रमण के चलते बढ़ी पाबंदी

वहीं राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रही करुणा शुक्ला के निधन पर शोक जताया है। बता दें कि पूर्व सांसद करुणा शुक्ला का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है, वहीं आज कोविड प्रोटोकाल के तहत उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। कल देर राज एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें:दो बच्चों के नियम का उल्लंघन करने पर महिला अधिकारी …

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, पूरे प्रदेश में 5 और 6 मई तक लाकडाउन लागू है, वहीं बीते दिन प्रदेश में 15 हजार से ​अधिक नए मरीज मिले हैं।