भोपाल। मध्यप्रदेश से एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग उठी है। लेकिन इस बार यह मांग ज्योतिरादित्य सिंधिंया के लिए नही बल्कि सीएम कमलनाथ को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए उठाई गई है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग का एक पत्र एआईसीसी मेंबर अखंड प्रताप सिंह ने लिखा है। यह पत्र कांग्रेस संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल को लिखा गया है और पत्र में धारा 370 हटाने के बाद देश में बने हालात का हवाला दिया गया है।
read more: MBBS सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त, 970 सीटों पर अलॉटमेंट हुआ पूरा
बता दें इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने भी सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की थी। इस आशय का पोस्टर भी कांग्रेस कार्यालय के सामने लगाया था। अब सीएम कमलनाथ के लिए यह मांग उठी है वो भी ऐसे वक्त में जब कि कल यानि 10 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है, और इस बैठक में यह कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय कर लिया जाएगा।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/GLs8TT5Pl7w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>