इंदौर। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। शाजापुर में हुए तनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
इंदौर में मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि बीजेपी साम्प्रदायिकता की राजनीति करती है। दिग्विजय सिंह बोले कि बीजेपी के पास कोई दूसरा हथियार नहीं है और विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश में माहौल खराब कर रही है।
यह भी पढ़ें : ईद की खुशियां बदली मातम में, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 की मौत
इतना ही नहीं दिग्वियज सिंह ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया और यह भी कहा कि बीजेपी जब जब संकट में होती है तब तब दंगे करवाती है। वहीं कांग्रेस महासचिव ने भय्यू महाराज के निधन पर भी दुःख जताया और कहा कि आध्यात्मिक व्यक्ति खुदकुशी नहीं कर सकता। वहीं कांग्रेस में टिकट के बंटवारे को लेकर दिग्गी बोले कि टिकट किसी को भी मिले कांग्रेस का हर एक नेता पंजे के साथ खड़ा हुआ है ।
वेब डेस्क, IBC24