कलेक्टर की मुहिम लाई रंग, तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान में जुटे स्थानीय लोग

कलेक्टर की मुहिम लाई रंग, तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान में जुटे स्थानीय लोग

कलेक्टर की मुहिम लाई रंग, तालाब गहरीकरण के लिए श्रमदान में जुटे स्थानीय लोग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: June 5, 2019 5:02 am IST

हटा। मध्यप्रदेश के हटा के करीब सभी क्षेत्र में लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं। हटा में ककराई स्थित तालाब का संरक्षण करने के लिए लोग तेज गर्मी की परवाह न करते हुए 45 से 46 डिग्री तापमान के बीच लगातार श्रमदान कर तालाब गहरीकरण और सफाई में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: विश्व कप 2019: भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला आज, 3 बजे से शुरू होगा महासंग्राम

दरअसल क्षेत्र में लगातार जलसंकट की गम्भीर स्थिति के मद्देनजर दमोह कलेक्टर नीरज सिंह ने सैकड़ों तालाब चिन्हित कराकर उनमें जनसहयोग और श्रमदान का संकल्प लिया है। खुद कलेक्टर ने तेज धूप में फावड़ा और तसला लेकर कई जगह तालाब की सफाई करते नजर आए। कलेक्टर को मेहनत करते देख कई विभागों के अधिकारी भी जलस्रोत संरक्षण की मुहिम में जुट गए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल आज जाएंगे दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात

वहीं दूसरी ओर इसी बीच कलेक्टर का तबादला हो गया, उनका तबादला जरूर हुआ। लेकिन जो जुनून वो यहां के लोगों में पैदा कर गए वह काबिले तारीफ है। पूर्व कलेक्टर नीरज सिंह की मुहिम पर लोग प्राचीन तालाबों के संरक्षण में लगातार श्रमदान कर रहे हैं।


लेखक के बारे में