रायपुर। दिवाली की तैयारियों के बीच अगर आप अपने बैंक के काम निपटाना भूल गए हैं तो आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अगले पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
इस बार सात नवंबर को दीपावली, आठ को गोवर्धन पूजा, नौ को भाई दूज, दस को दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बिहार में 13 और 14 नवंबर को छठ की वजह से बैंक की छुट्टी रहेगी। तो ऐसे में अगर आपको पैसे निकालने हुए तो आपके पास एक मात्र सहारा एटीएम होगा। बैंकों के प्रबंधकों का कहना है कि एटीम में पर्याप्त धन डाला जाएगा जिससे त्योहारों के मौके पर कैश की कमी नहीं होगी।
वेब डेस्क, IBC24